औरैया, नवम्बर 13 -- - जांच में महिला संबंध और साक्ष्यों के सुराग, कोतवाली सक्रिय फोटो: 10 मृतक की फाइल फोटो। 11 घटनास्थल पर जांच पड़ताल करते एसपी व एडिशनल एसपी। 12 समर मिस्त्री की मौत पर रोती विलखती महिलाएं। अजीतमल, संवाददाता। नेशनल हाईवे किनारे अपने मकान में दुकान लगाकर काम करने वाले समर मिस्त्री सुरेंद्र शर्मा का गुरुवार सुबह दुकान के भीतर खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों और पड़ोसियों की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हत्या के तौर-तरीके से लेकर संभावित मोटिव तक कई एंगल पर जांच तेज कर दी है। घटना की जानकारी मृतक के बेटे हरिओम ने दी। बुधवार शाम दुकान बंद करके हरिओम घर चले गए थे और सुरेंद्र शर्मा दुकान के अंदर सोने चले गए थे। गुरुवार सुबह जब हरिओम दुकान पर पहुंचे तो गेट अंदर से बंद था। फोन बंद आने पर उन्होंन...