मुजफ्फरपुर, जुलाई 3 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हथौड़ी थाना क्षेत्र के डकरामा गांव में उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को नकली विदेशी शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है। पिछले कई माह से यहां नकली शराब का निर्माण कर सप्लाई दी जा रही थी। छापेमारी के दौरान मौके से सैकड़ों बोतल नकली विदेशी शराब, ढाई सौ ग्राम केरामेल, 35 लीटर स्प्रिट, एक गैलन तैयार शराब, भारी संख्या में खाली बोतल, ढक्कन, स्टिकर और रैपर समेत अन्य सामान जब्त किए गए हैं। हालांकि, फैक्ट्री संचालक लालबाबू पकड़ में नहीं अया। उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि धंधेबाज लालबाबू के घर में लंबे समय से नकली शराब बनाने और इलाके में सप्लाई देने की जानकारी मिली थी। इसके बाद इलाके की घेराबंदी करते हुए छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि मामले में फरार फैक्ट्री संचालक लालबाबू, ...