मुजफ्फरपुर, जुलाई 29 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उत्पाद विभाग की छोमारी में सोमवार की रात हथौड़ी थाना क्षेत्र के डकरामा और कांटी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में दो नकली शराब फैक्ट्री पकड़ी गई। पहाड़पुर में मौके से फैक्ट्री संचालक दामोदरपुर के कबाड़ दुकानदार विजय कुमार ठाकुर को भी गिरफ्तार किया गया। हथौड़ी के डकरामा से उत्पाद विभाग की टीम ने जमीन के अंदर गाड़कर रखा गया सात गैलन में रखा 245 लीटर स्प्रिट जब्त किया। मौके से शराब बनाने का चूल्हा भी मिला। हालांकि, छापेमारी से पहले ही संचालक व अन्य भाग निकले। मामले में संचालक समेत दो के खिलाफ एफआईआर की कवायद की जा रही है। मालूम हो कि डकरामा में पहले भी तीन नकली शराब फैक्ट्री पकड़ी जा चुकी है। दूसरी ओर कांटी के पहाड़पुर गांव से गिरफ्तार कबाड़ दुकानदार विजय कुमार ठाकुर की निशानदेही पर मौके ...