संभल, दिसम्बर 23 -- चन्दौसी (संभल)। 18 नवंबर की उस रात राहुल के अपने ही घर में जो हुआ, उसने पुलिसकर्मियों के भी होश उड़ा दिए। अवैध संबंधों के विरोध पर पत्नी रूबी और उसके प्रेमी गौरव ने मिलकर राहुल की जान तो ले ली, लेकिन हत्या के बाद उन्होंने जो किया वह किसी भी पेशेवर अपराधी की सोच से कहीं ज्यादा वीभत्स था। पहले सिर पर हथौड़े और रॉड से वार कर मौत के घाट उतारा फिर फिर आरोपियों ने बाजार से एक इलेक्ट्रिक ग्राइंडर (कटर मशीन) और बड़े पॉलीथिन बैग खरीदे। एक बंद कमरे के भीतर दोनों ने राहुल के शरीर को ग्राइंडर से काटना शुरू किया। मशीन से मांस और हड्डियों को काटने के दौरान घर के भीतर जो मंजर रहा होगा, वह आरोपियों की चरम क्रूरता को बयां करता है। उन्होंने लाश को धड़, सिर और हाथ-पैरों में अलग-अलग बांट दिया। इसके बाद, धड़ वाले हिस्से को नाले में फेंका ग...