बुलंदशहर, अक्टूबर 31 -- शिकारपुर नगर क्षेत्र के मोहल्ला लाल दरवाजा में मामी ने अपने घर आए भांजे के सिर पर हथौड़ा से प्रहार कर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी मामा और मामी को हिरासत में ले लिया है। चर्चा है कि भांजे ने इज्जत पर हाथ डाला तो मामी ने उसे मार डाला। शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंदगीराम ने बताया कि बृहस्पतिवार की देर शाम शिकारपुर के मोहल्ला गंज सादात निवासी इमरान (35 वर्ष) पुत्र उस्मान खान शिकारपुर के मोहल्ला लाल दरवाजा में रह रहे अपने मामा जावेद के घर गया था। इस दौरान मामी रुखसाना और इमरान के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होने के बाद मारपीट हुई। इसी बीच आरोप है कि मामी रुखसाना ने इमरान के सिर पर हथौड़ा से प्रहार कर दिया। गंभीर रूप से घायल हुए इमरान को उपचार के लिए शिकारपुर अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत होने पर उसे जिला अ...