औरैया, नवम्बर 13 -- अजीतमल, संवाददाता। नेशनल हाईवे किनारे स्थित एक समर मिस्त्री की दुकान पर गुरुवार सुबह सनसनीखेज वारदात सामने आई। अज्ञात हमलावरों ने 72 वर्षीय समर मिस्त्री की दुकान में घुसकर हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मोहारी गांव निवासी सुरेंद्र शर्मा पुत्र मोतीलाल शर्मा नेशनल हाईवे किनारे वर्षों से समर रिपेयरिंग की दुकान चलाते थे। बुधवार देर शाम वह दुकान पर ही रुक गए थे। गुरुवार सुबह जब उनका बेटा हरिओम दुकान पर पहुंचा तो उसने देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है। किसी तरह दरवाजा खोलने पर भीतर का नजारा देखकर वह सन्न रह गया। उसके पिता का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा था। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी ललितेश त्रिपाठी पुलिस बल के साथ म...