भुवनेश्वर, जुलाई 16 -- ओडिशा के मयूरभंज जिले से दिल दहला देने वाली एक वारदात सामने आई है। शराब की लत के शिकार एक ऑटो चालक ने कथित तौर पर अपने बुजुर्ग माता-पिता की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी बेटा रातभर मां-बाप के खून से लथपथ शवों के पास बैठा रहा। अगली सुबह जब पड़ोसियों ने सन्नाटे के कारण अंदर घुसने की कोशिश की तो नजारा देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। यह रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना मंगलवार रात बैसिंगा थाना क्षेत्र के ढोनापाल गांव में हुई। मृतकों की पहचान हादीबंधु साहू (81) और शांति साहू (72) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह जब ग्रामीणों ने उनके घर में अजीब सन्नाटा देखा, तो अंदर जाकर देखा कि दोनों बुजुर्ग खून से लथपथ हालत में मृत पड़े हैं और उनका बेटा हिमांशु खाट पर बैठा हुआ है। स्थानीय निवासियों ...