रामपुर, जुलाई 5 -- साप्ताहिक बंदी का दिन होने के बाबजूद पालिका प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान तीसरे दिन भी जारी रहा। टीम हथौड़े लेकर निकली और सड़क पर अतिक्रमण करके बनाए गए निर्माणों को तोड़ दिया। शुक्रवार को बाजार की साप्ताहिक बंदी रहती है। पालिका टीम ने इसका लाभ उठाते हुए नगर के मुख्य चौराहे के निकट सिनेमा रोड पर सड़क घेर रहे चबूतरों को हथौड़ों से तोड़ दिया। इन चबूतरों पर अतिक्रमणकारी अपनी अस्थाई दुकानें लगाकर बैठ जाते थे, जिस कारण जाम लग जाता था। टीम ने सड़कों पर दुकानें लगाकर बैठे कारोबारियों और ठेलों को भी हटाकर सड़क साफ कराई। बीते बुधवार को पालिका प्रशासन और व्यापारियों के बीच हुई बैठक के बाद नगर को जाम और अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए रोजाना अभियान चलाया जा रहा है। साप्ताहिक बंदी का दिन होने के कारण आज जेसीबी का प्रयोग नहीं किया गय...