मुजफ्फरपुर, जुलाई 10 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हथौड़ी थाना क्षेत्र में शराब फैक्ट्री संचालित करने वाले धंधेबाज पप्पू कुमार को उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार रात गिरफ्तार किया। टीम ने हथौड़ी थाना क्षेत्र के डाकरमा गांव में छापेमारी कर उसे पकड़ा। पूछताछ के बाद गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि बीते सप्ताह हथौड़ी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर दो शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया था। कार्रवाई के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। मामले को लेकर अलग-अलग दो एफआईआर दर्ज की गई थी। एक मामले में फरार चल रहे आरोपित पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वह पूर्व में भी शराब बनाने के मामले में हथौड़ी और उत्पाद थाने से दो बार जेल जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...