गिरडीह, अक्टूबर 6 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के घसकरीडीह टोला नीमातर गांव के पास रविवार रात दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट मामले में घायल पक्ष की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी नीमातर के प्रह्लाद चौधरी को गिरफ्तार कर सोमवार को गिरिडीह जेल भेज दिया। थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने उक्त जानकारी दी। इस संबंध में नीमातर के प्रमोद कुमार ने देवरी थाना में आवेदन देकर गांव के ही प्रह्लाद चौधरी के विरुद्ध हथौड़ी से मारकर घायल कर देने व पांच सौ रुपये छीन लेने का आरोप लगाया है। दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस ने कांड संख्या 94/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी प्रह्लाद चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिए गिरिडीह जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...