मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- हथौड़ी। थाना क्षेत्र के हरपुर से गायब मो. रेजा के पुत्र मो. असलम (22) का औराई थाने के फतेपुर बेरौना के पास गुरुवार देर शाम शव मिला। वह मंगलवार की सुबह अपने दोस्त राजा के साथ औराई के लिए निकला था। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन अता-पता नहीं चला। उसके बाद गुरुवार की सुबह सरफुन खातून ने हथौड़ी थाना में बेटे के गायब होने का आवेदन दिया था। उन्होंने अनहोनी की आशंका जताई थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि असलम अपने दोस्त राजा के साथ औराई के लिए निकला था। देर शाम तक जब वह घर रहीं लौटा तो मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन मोबाइल बंद बता रहा था। उसके साथ गये दोस्त का भी मोबाइल बंद था। थानेदार विक्की कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद छानबीन शुरू की गई, इसी बीच औराई थाने के फतेपुर ब...