मुजफ्फरपुर, अगस्त 20 -- हथौड़ी। पुराने बाजार स्थित होटल में छापेमारी कर पुलिस ने संचालक नवीन कुमार को चार लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। थानेदार विक्की कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। इस दौरान होटल संचालक को शराब के साथ रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया गया, जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। बताया जाता है कि होटल के आसपास आधा दर्जन से अधिक मिठाई की दुकान व होटल है, जिसमें शाम होते ही शराब पीने वाले का जमावड़ा लग जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...