मुजफ्फरपुर, जनवरी 20 -- बोचहां, हिंदुस्तान संवाददाता । हथौड़ी थाना क्षेत्र के डकरम्मा गांव में मंगलवार को 18 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। उसका शव घर में ही फंदे से लटका मिला। उसकी पहचान महेश्वर सहनी की पुत्री सुमन कुमारी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसका पोस्टमार्टम कराया। युवती की मौत के कारणों को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। थानाध्यक्ष विक्की कुमार ने बताया कि बालिका की फंदे से लटक कर मौत की सूचना मिली थी। घटनास्थल पर गए तो शव फंदे से उतर कर नीचे रखा हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। फिलहाल परिजनों से पूछताछ की जा रही है। परिजनों ने अभी तक आवेदन नहीं दिया है। बुधवार को आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...