मुजफ्फरपुर, अगस्त 30 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हथौड़ी थाने के एक गांव में गुरुवार की शाम छेड़खानी से परेशान मैट्रिक की छात्रा फंदे से लटक गई। आनन-फानन में परिजन मेडिकल ले गए, जहां शुक्रवार की दोपहर उसने दम तोड़ दिया। मेडिकल ओपी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। छात्रा के दादा ने पुलिस को बयान दर्ज कराया है। बताया कि उसकी पोती गांव के ही हाईस्कूल में मैट्रिक की छात्रा थी। छह माह से राहुल कुमार नाम का युवक स्कूल आने-जाने के दौरान पोती को परेशान करता था। इस कारण दो माह से पोती स्कूल नहीं जा रही थी। बावजूद युवक अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा था। युवक के परिजनों से भी शिकायत की गई थी। इससे आहत पोती ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। इधर, मेडिकल ओपी प्रभारी राजकुमार गौतम ने बताया कि छात्रा की मौत हुई है। परिजनों ने राह...