मुजफ्फरपुर, मार्च 8 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। लोहिया स्वच्छता अभियान के लिए जारी राशि में गड़बड़ी पर हथौड़ी के तत्कालीन मुखिया मो. इश्तेयाक अहमद से स्पष्टीकरण मांगा गया है। अभियान के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए सामग्री खरीद में वित्तीय अनियमिता बरतने की बात सामने आई है। मुखिया के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा भी की गई है। उप निदेशक पंचायती राज, तिरहुत प्रमंडल ने मुखिया को नोटिस भेजकर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि सामग्री खरीद में अनियमितता की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसी आधार पर पंचायती राज अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की अनुशंसा की गई है। विभागीय प्रविधान अनुसार संबंधित को अपना पक्ष रखने का अवसर दिया जाता है। इसके लिए 29 मार्च की तिथि निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथि को साक्ष्य के साथ स्वयं अथवा अपने प्रतिनिधि को आ...