मुजफ्फरपुर, जुलाई 21 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार की रात हथौड़ी थाना क्षेत्र के डकरमा गांव में छापेमारी कर बगीचा में चल रहे मिनी विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस माह इस गांव में दूसरी बार शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री पकड़ी गई है। डकरामा में उत्पाद टीम ने रविवार को 45 लीटर स्प्रिट चार कार्टन तैयार नकली विदेशी शराब, भारी संख्या में ढक्कन और रैपर समेत कई अन्य सामान जब्त की है। हालांकि छापेमारी से पहले ही धंधेबाज वहां से भाग निकले। उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि इस मामले में स्थानीय संचालक मनीष कुमार समेत चार नामजद धंधेबाज के खिलाफ उत्पाद थाने में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। कुढ़नी में एक घर से 68 कार्टन विदेशी शराब जब्त वहीं दूसरी ओर उत्पाद विभाग की टीम ने कुढ़नी थाना क्षेत्र...