मुजफ्फरपुर, जनवरी 27 -- हथौड़ी। थाना क्षेत्र के भदई में एसटीएफ एवं हथौड़ी पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर पैक्स अध्यक्ष कुणाल कुमार उर्फ अंशु के घर से चार कारतूस एवं एक मैग्जीन बरामद की है। थानाध्यक्ष मो. आलम ने बताया कि गांव के ही ईंट भट्ठा संचालक सतीश सिंह एवं पैक्स अध्यक्ष के बीच जमीन का विवाद है। इसी बीच सूचना मिली कि पैक्स अध्यक्ष द्वारा असामाजिक तत्वों को जुटाया गया है। उसके बाद एसटीएफ टीम के साथ हथौड़ी पुलिस ने पैक्स अध्यक्ष के घर पर छापेमारी की। हालांकि सभी असामाजिक तत्व भाग गए। घर की तलाशी के दौरान हथियार और गोली बरामद की गई। मामले को लेकर ईंट-भट्ठा के मालिक सतीश कुमार ने कुणाल को नामजद और दस अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस बताया कि कुणाल कुमार लगातार रंगदारी की मांग कर रहे थे। नहीं देने पर अन्य साथियों के साथ...