मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- हथौड़ी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के महुली गांव में बुधवार को पांच कट्ठा जमीन जोतने के विवाद में दो भाइयों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान करीब 20 मिनट तक दोनों ओर से चाकू और लाठी-डंडे चले। इसमें राधेश्याम यादव का बड़ा पुत्र अशोक यादव (60), उनका सौतेला भाई अजीत यादव (45) तथा सोनू कुमार (22) घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से सभी को मेडिकल में भर्ती कराया गया है। अजीत और सोनू की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राधेश्याम यादव की पहली पत्नी की मौत के बाद साली से दूसरी शादी की। पहली पत्नी से अशोक यादव एवं दूसरी पत्नी से अजीत एवं सोनू यादव दो भाई हैं। अशोक यादव पिता राधेश्याम यादव के नाम पर पांच कट्ठा जमीन जोत रहे थे, जिस पर अजीत एवं सोनू को आपत्ति थ। बुधवार को जब अशोक उक्त जमीन को जोतने गया...