मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 14 -- बोचहां। हथौड़ी थाना क्षेत्र के हथौड़ी गांव में शनिवार की रात चोरों ने तीन घरों से लाखों रुपए के गहने और नकद पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने राजीव कुमार सिंह के घर से 1,69,000 नकद समेत गहने, पड़ोसी सौरभ कुमार के घर से 45,000 नकद और आभूषण, सुरेंद्र पंडित के घर से गहने की चोरी कर ली। मामले को लेकर राजीव सिंह ने हथौड़ी थाना में आवेदन दिया है। थानेदार विक्की कुमार ने बताया कि चोरों का पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...