शाहजहांपुर, अप्रैल 20 -- रोजा। बीमारी से तंग आकर एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिवार को जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस की शव को फंदे से उतार कर आगे की कार्यवाई की। हथौड़िया गांव निवासी हरिश्चंद ने बेटे रमेश की उम्र लगभग 24 साल की थी। शनिवार रात उसने किसी समय अपने कमरे में फांसी लगा ली। सुबह जब तेर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिवार वालो को चिंता हुई, खिड़की से झांक कर देखा तो वह फंदे पर लटका हुआ था। मृतक रमेश के पिता हरिश्चंद ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कमरे के दरवाजा तोड़ कर शव को फंदे से उतारा। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर अपनी जांच पड़ताल की। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया। मृतक के पिता हरिश्चंद के अनुसार उनके बेटे का एक साल से इलाज चल रहा था। इसी वजह से उसने ...