शाहजहांपुर, जुलाई 19 -- जिले में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी है। रोजा क्षेत्र के हथौड़ा में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बैठे लोगों के बिजली कनेक्शन काट दिए गए। इसके साथ ही उन्हें स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि यदि उन्होंने जल्द से जल्द जमीन खाली नहीं की, तो उनके खिलाफ और कठोर कदम उठाए जाएंगे। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमित क्षेत्र में सरकारी बोर्ड भी लगा दिया है, जिससे अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक हथौड़ा में सड़क किनारे स्थित सरकारी जमीन पर वर्षों से लोगों ने कब्जा कर दुकानें और अन्य निर्माण कर लिए थे। पहले इन्हें नोटिस देकर जमीन खाली करने को कहा गया, लेकिन कार्रवाई टलती रही। बाद में जब मामला कोर्ट तक पहुंचा तो अतिक्रमणकारियों को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई को ग...