हापुड़, दिसम्बर 12 -- कोतवाली नगर क्षेत्र के आनंद विहार सोसायटी में रहने वाले एक युवक पर पड़ोसी ने हथौड़े से हमला कर दिया। जिसमें युवक घायल हो गया। शोर सुनकर मौके पर लोगों काे आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आनंद विहार के एल ब्लॉक में रहने मयंक यादव ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उसने बताया कि उसका पड़ोस में रहने वाले अरविंद से काफी पुराना विवाद चल रहा है। दो दिन पहले मयंक यादव अपने घर के बाहर खड़ा था। तभी पड़ोसी अरविंद मौके पर अनी पत्नी और पुत्र आकाश के साथ मौके पर आ गया। आरोपियों ने आते ही गाली-गलौच शुरू कर दी। जब पीड़ित ने इस बात का विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर ...