शाहजहांपुर, फरवरी 14 -- रोजा, संवाददाता। हथौड़ा चौकी से कुछ दूरी पर गुरुवार दोपहर हादसा हो गया। अपने घर जा रही महिला को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में घायल महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। बता दें कि हथौड़ा गांव निवासी वसीम की पत्नी जैनब की उम्र लगभग 32 साल की थी। दोपहर को वह हथौड़ा चौराहे से पैदल अपने घर जा रहीं थी। तभी गन्ना गेस्ट हाउस के सामने पीछे से आ रहे ट्रक ने जैनब को टक्कर मार दी। हादसे को देख लोगों की भीड़ लग गई। भीड़ को आता देख चालक मौका पाकर ट्रक छोड़कर वहां से भाग गया। लोगों ने पीछा भी किया, लेकिन पकड़ा नहीं जा सका। पुलिस ने तुरंत घायल जैनब जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। शव को मॉरचरी में रखबा दिया गया। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पो...