मिर्जापुर, अगस्त 19 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। हलिया व हथेड़ा तिराहे पर कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम के आयोजक पंकज दूबे व बब्लू अग्रहरि की देख रेख में हथेडा तिराहे की मटकी को पवन दूबे व अनुज मिश्रा ने मानव शृंखला बनाकर चार टीमों के असफल होने के बाद तोड़कर सफलता हासिल की। हलिया के माता चौरा के पास मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन नवदुर्गा उत्सव समिति के आयोजक लालबहादुर पाल की देख रेख में चार टीमों ने प्रतिभाग किया। इसमें सोनकर बस्ती निवासी छोटू सोनकर ने बीस फीट ऊंचाई पर बंधे मटके को चार मानव श्रृखंला की ऊचाई पर चढ़ कर फोड़ कर बाजी जीत ली। इस दौरान हलिया माता चौरा पर प्रयागराज से आए कलाकारों में किशन मिश्रा व पूजा केशरी ने मनमोहक गीत प्रस्तुत किया। राधा कृष्ण की झांकी व नृत्य देख लोगों ने जमकर...