सीवान, जून 21 -- गुठनी, एक संवाददाता। धान का बिचड़ा डालने के लिए जल संसाधन विभाग ने हथुआ उच्चस्तरीय कैनाल में गुरुवार को 108 क्यूसेक पानी छोड़ दिया। हालांकि यह 108 क्यूसेक पानी शुरुआत है। एसडीओ दीपक कुमार ने बताया कि नहर में धीरे धीरे 75 क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा जाएगा। नहर में कम पानी आने के कारण धान का बिचड़ा डालने का काम भले ही प्रभावित हो रहा है। लेकिन जल संसाधन विभाग ने तेजी से पानी छोड़े जाने की उम्मीद जताई है। अधिकारियों की मानें तो धीरे-धीरे नहरों में पानी डिस्चार्ज किया जाएगा। ताकि किसानों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। 28.48 किलोमीटर तक छोड़ा गया है नहर में पानी हथुआ शाखा नहर में करीब 28.48 किलोमीटर लंबी नहर में 100 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। मैरवा कैनाल में गुरुवार को पानी डिस्चार्ज होने के बाद किसानो के चेहरे पर मुस्कान आ गई...