गोपालगंज, सितम्बर 30 -- थावे, एक संवाददाता। ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर में शारदीय नवरात्र की महाअष्टमी तिथि पर मंगलवार की देर शाम हथुआ राज परिवार ने पारंपरिक रूप से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की और मां महागौरी के स्वरूप को खोइछा भरने की रस्म अदा की। इस अवसर पर मंदिर के गर्भगृह को फूलों से सजाकर भव्य शृंगार किया गया था। परंपरा के अनुसार हथुआ राज परिवार हर वर्ष महानिशा पूजा के दिन थावे मंदिर में पूजा-अर्चना करता है। शाम करीब साढ़े सात बजे महाराज मृगेन्द्र प्रताप शाही और महारानी पूनम शाही अपने परिवार के साथ मंदिर पहुंचे। गोलंबर चौक पर स्काउट के बच्चों ने गाजे-बाजे के साथ अगवानी की और मंदिर परिसर तक विशेष स्वागत जुलूस निकाला। मंदिर गेट पर मुख्य पुजारी संजय पांडेय ने राजपरिवार का स्वागत कर उन्हें गर्भगृह में ले गए।वैदिक मंत्रोच्चार के बीच महारा...