गोपालगंज, सितम्बर 27 -- भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में लगाए गए पौधे प्रत्येक व्यक्ति की हर वर्ष कम से कम दस पौधे लगाने की अपील फोटो संख्या 43 फोटो कैप्शन- शनिवार को हथुआ के गोपेश्वर कॉलेज में पौधरोपण करते भाजपा के कार्यकर्ता हथुआ,एक संवाददाता । सेवा पखवारा अभियान के अंतर्गत भाजपा हथुआ नगर की ओर से शनिवार को 'एक पेड मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष पिंटू पाठक उर्फ शिवेंद्र पाठक के नेतृत्व में गोपेश्वर महाविद्यालय व संस्कृति पब्लिक स्कूल में किया गया। नगर अध्यक्ष श्री पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस से लेकर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती 2 अक्तूबर तक सेवा पखवारा अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पर्यावरण...