गोपालगंज, नवम्बर 16 -- हथुआ,एक संवाददाता स्थानीय थाने के हथुआ-मीरगंज मुख्य मार्ग के समीप मधवा लाल मजार पर संदिग्ध परिस्थिति में एक अधेड़ महिला की मौत हो गयी। मृत महिला सीमावर्ती सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के ज्ञानी मोड़ फाजिल टोला गांव निवासी मनु महतो की 55 वर्षीया पत्नी लक्ष्मीना देवी थी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला शुकवार को शैतान उतरवाने के लिए मजार पर आयी थी। लेकिन, वह अपने घर वापस नहीं लौटी। शनिवार की देर शाम को लोगों ने मजार के पास महिला का शव देखा। जिसकी सूचना लोगों ने हथुआ थाने को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव के पास बरामद मोबाइल से डायल नम्बर पर घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना पर परिजन थाने पहुंचे। मृत महिला के पुत्र बेचू महतो ने बताया कि लगभग तीन वर्ष से वह अक्सर मधवालाल मजार पर शैतान उतारने के लिए आत...