गोपालगंज, दिसम्बर 19 -- हथुआ, एक संवाददाता। प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बरवाकपरपुरा खेल मैदान परिसर में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के तहत जीविका द्वारा रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जीविका गीत 'बढ़ते कदम' के साथ किया गया। मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख हथुआ अंजू देवी, जिला रोजगार प्रबंधक गोपालगंज राशिद असलम, जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक इंद्रराज आनंद सहित अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर मेले का उद्घाटन किया। जिला रोजगार प्रबंधक राशिद असलम ने उपस्थित जीविका दीदियों एवं रोजगार की तलाश में आए युवक-युवतियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीविका समाज में बदलाव की दिशा में बेहतरीन कार्य कर रही है। चाहे रोजगार हो या स्वरोजगार, हर क्षेत्र में जीविका ने उल्लेख...