गोपालगंज, अक्टूबर 9 -- हथुआ,एक संवाददाता आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन पर्चा भरने के लिए हथुआ अनुमंडल में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। 10 से 17अक्तूबर तक होने वाले नामांकन को लेकर अनुमंडल प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। अनुमंडल परिसर में हथुआ और भोरे विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। हथुआ विस के प्रत्याशी एसडीओ के समक्ष और भोरे विस के प्रत्याशी डीसीएलआर के कार्यालय में नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे। नामांकन केंद्रों एवं अनुमंडल कार्यालय के आसपास भीड़ तथा सुरक्षा को नियंत्रित करने के लिए सात ड्रॉप-गेट बनाए गए हैं तथा पूरे परिसर में बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक ड्रॉप-गेट पर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे। साथ ही सभी संबंधित कोषांगों को आवश्यक सहयोग एवं समन्वय सुनिश्चित करने के निर्देश ...