गोपालगंज, अप्रैल 20 -- हथुआ,एक संवाददाता स्थानीय थाने के बरवां कपरपुरा गांव के दो लोगों पर धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है। प्राथमिकी राजाराम भगत की पत्नी सुगांती देवी ने दर्ज करायी है। जिसमें आरोप लगाया है कि रहमत अली व उसकी पत्नी रौशन तारा को डेढ़ लाख रुपए दिए थे। रुपए मांगने पर धोखाधड़ी के तहत डेढ़ लाख का चेक भर कर दिया गया। लेकिन, संबंधित बैंक खाते में पैसा नहीं था। अब मांगने पर मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...