गोपालगंज, मई 30 -- बाइक सवार अपराधियों ने कोचिंग संस्थान के बाहर बुलाकर मारी गोली हत्या के कारणों का नहीं चल सका है पता,पुलिस कर रही है तफ्तीश हथुआ, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के मनीछापर स्थित धोबी घाट पोखरा के समीप संचालित एक कोचिंग संस्थान के बाहर शुक्रवार की शाम बाइक सवार दो अपराधियों ने इंटर के एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। मृत छात्र मीरगंज थाना क्षेत्र के कालो पट्टी गांव निवासी मुमताज मियां का 15 वर्षीय पुत्र आशु आलम था। उसके पिता सऊदी अरब में नौकरी करते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आशु कोचिंग संस्थान में पढ़ने आया था। इस दौरान कोचिंग संस्थान से बाहर बुलाकर अपराधियों ने उसके सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा । घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। कोचिंग के छात्रों और स्थानीय ग्रामीणों ने...