गोपालगंज, जून 26 -- वृंदावन की तरह हथुआ में भी निकलेगी भगवान जगन्नाथ पारंपरिक रथ यात्रा गोपाल मंदिर परिसर में भक्ति संध्या और विशाल भंडारे का होगा आयोजन फोटो हथुआ, एक संवाददाता। हथुआ में भगवान जगन्नाथ की पारंपरिक रथ यात्रा शुक्रवार को श्रद्धा और उत्साह के साथ निकाली जाएगी। वैष्णव धर्म के निम्बार्क सम्प्रदाय के साधु-संतों के नेतृत्व में निकलने वाली यह यात्रा धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है। पुरी और वृंदावन के साथ-साथ निम्बार्क सम्प्रदाय द्वारा हथुआ में भी यह रथ यात्रा विशेष रूप से आयोजित की जाती है। गोपाल मंदिर के मुख्य पुजारी आशुतोष तिवारी ने जानकारी दी कि यह यात्रा पुरी की रथ यात्रा के समकक्ष मानी जाती है। भगवान जगन्नाथ की सुसज्जित रथों को गोपाल मंदिर, पूरब मठिया और पश्चिम मठिया से भक्तगण खींचते हुए संपूर्ण...