गोपालगंज, जून 30 -- पिता के निधन से रिक्त हुए सीट पर पुत्र ने हासिल की जीत प्रतिद्वंद्वी शीला देवी को 45 मतों से हराया,तीसरे स्थान पर रहे मधुबन हथुआ,एक संवाददाता। हथुआ नगर पंचायत के वार्ड संख्या 12 में हुए उपचुनाव में अमृत उज्ज्वल ने जीत दर्ज की है। 25 वर्षीय अमृत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शीला देवी को 45 मतों के अंतर से हराकर पार्षद पद पर कब्जा जमाया। उन्हें कुल 122 मत मिले, जबकि शीला देवी को 77 और तीसरे स्थान पर रहे मधुबन कुमार को 72 मत प्राप्त हुए। मतगणना सोमवार सुबह 8 बजे प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में शुरू हुई और दो घंटे के भीतर परिणाम घोषित कर दिया गया। मतगणना केंद्र पर सुबह से ही प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भीड़ रही। जैसे ही अमृत उज्ज्वल की जीत की घोषणा हुई, उनके समर्थकों ने रंग-गुलाल उड़ाकर और माला पहनाकर उन्हें शुभ...