गोपालगंज, अगस्त 7 -- हथुआ, एक संवाददाता। गोपेश्वर कॉलेज हथुआ में चार वर्षीय यूजीसी,सीबीसीएस में नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए एनसीसी में नामांकन के लिए 11 अगस्त तक आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है। आवेदन के लिए अभ्यार्थी को आवेदन पत्र के साथ कॉलेज में दाखिला रसीद, मैट्रिक, इंटर के अंक पत्र,ब्लड ग्रुप प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की छाया प्रति के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ जमा करना अनिवार्य होगा। सीटीओ प्रो. डॉ. राजेश कुमार रत्नाकर ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्धारित तिथि तक इच्छुक अभ्यार्थी आवेदन पत्र एनसीसी कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...