गोपालगंज, जनवरी 1 -- हथुआ,एक संवाददाता नव वर्ष 2026 के पहले दिन अनुमंडल मुख्यालय का हथुआ नगर दिन भर गुलजार रहा। नव वर्ष का जश्न मनाने के लिए सुबह से ही लोगों के आने का सिलिसला शुरू हो गया। सर्वाधिक भीड़ गोपाल मंदिर परिसर में हुई। जहां बड़ी संख्या में सैलानी नव वर्ष के पहले दिन के स्वागत के लिए पहुंचे। लोगों ने कृष्ण लला का दर्शन कर सपरिवार पूजा अर्चना की। मंदिर के रमणीक तालाब किनारे तथा कदम के पेड़ के नीचे कृष्ण की रासलीलाओं की मूर्तियों के पास घंटों समय व्यतीत किया। साथ ही गोपाल मंदिर में लगे फाउंटेन के साथ युवक -युवतियों ने सेल्फी लेकर नए वर्ष का जश्न मनाया। वहीं हथुआ का राज पैलेस,पुराना किला व शीश महल पर भी पर्यटकों की भीड़ लगी रही। लोगों ने ऐतिहासिक महलों व खंडहरों की फोटोग्राफी व सेल्फी लेकर इन्जॉय किया। युवकों के बीच रील्स बनाकर सोश...