गोपालगंज, दिसम्बर 5 -- फुलवरिया। एक संवाददाता हथुआ अनुमंडल क्षेत्र तथा हथुआ प्रखंड के लाइन बाजार और फुलवरिया के बथुआ बाजार सहित कुल पांच बाजारों में अतिक्रमण के विरुद्ध प्रशासन अभियान चलाएगा। इसकी सूचना नगर परिषद मीरगंज, नगर पंचायत हथुआ तथा हथुआ और फुलवरिया प्रखंड के अंचल कार्यालयों को भेजी जा चुकी है। हथुआ एसडीओ अभिषेक कुमार चंदन ने संबंधित सीओ को निर्देश दिया है कि कार्रवाई से पहले चेतावनी के रूप में पूरे इलाके में माइकिंग कराकर अतिक्रमणकारियों को खुद सड़क खाली करने के लिए कहा जाए। जिन पांच बाजारों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी, उनमें मीरगंज नगर परिषद की मुख्य सड़क और उसके आसपास का क्षेत्र, शिव शक्ति चौक, नगर पंचायत हथुआ स्थित बस स्टैंड व अस्पताल रोड, लाइन बाजार मुख्य सड़क, बथुआ बाजार और मिश्रबतरहां बाजार शामिल हैं। एसडीओ अभिष...