गोपालगंज, अक्टूबर 30 -- गोपालगंज, विधि संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार गोपालगंज के तत्वावधान में हथुआ प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्राधिकार के सचिव सह एसीजेएम अनूप कुमार उपाध्याय ने बताया कि बीडीओ, हथुआ एवं अन्य को कार्यक्रम सफल बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। बीडीओ व बीपीआरओ को कार्यक्रम से सम्बंधित पंचायतों के जन प्रतिनिधियों की एक अग्रिम बैठक संयुक्त रूप से आहूत कराने को कहा गया है। दो नवंबर को लाइन बाज़ार पंचायत भवन पर घरेलू हिंसा अधिनियम-2005, कानूनी सहायता आदि विषयों पर कार्यक्रम आयोजित होगा। आठ नवंबर को फतेहपुर पंचायत पर आयोजित कार्यक्रम में बीएसएलएसए की योजना सितारा 2023, घरेलू हिंसा अधिनियम-2005 आदि के बारे में बताया जाएगा। नौ नवंबर को खैरटिया पंचायत पर आयोजित कार्यक्र...