गोपालगंज, जुलाई 6 -- फुलवरिया, एक संवाददाता। विशेष मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्य में शिथिलता को लेकर रविवार को स्थानीय प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे हथुआ एसडीएम अभिषेक कुमार चंदन प्रखंड कार्यालय भड़क उठे। कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर एसडीएम ने अधिकारियों सहित सभी कर्मियों को फटकार लगाते हुए प्रखंड सह अंचल कार्यालय के मुख्य गेट में ताला लगवा दिया। जिससे बीडीओ पूजा कुमारी,सीओ बीरबल वरुण कुमार,बीएओ आनंद कुमार ठाकुर,बीडब्लूओ सह बीईओ अरविंद कुमार सिंह,बीपीआरी शुमी प्रिया, एमओ श्रीनिवास शर्मा, सांख्यिकी पदाधिकारी अमरनाथ कुमार,बीसीओ उदय कुमार , श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी शोभा कुमारी व सुपरवाइजर सहित सभी कर्मी घंटों अंदर बंद रहे। एसडीओ ने बताया कि विशेष मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्य में शिथिलता व लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की...