गोपालगंज, अगस्त 5 -- अस्पताल में नवजात बच्चों के इलाज के लिए उपलब्ध कराए गए आधुनिक उपकरण अस्पताल में जन्म लेने वाले बच्चों के साथ-साथ बाहर से आने वाले बच्चों का होगा इलाज इंफो 13 जिलों के 15 अनुमंडलीय अस्पतालों में एमएनसीयू का किया उद्घाटन 20 बेड का एमएनसीयू खोला गया, 10 के करीब प्रसव अस्पताल में होता है रोजाना हथुआ, एक संवाददाता । अनुमंडलीय अस्पताल, हथुआ में मातृ और नवजात शिशु देखभाल की व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से एमएनसीयू (मदर एंड न्यूबॉर्न केयर यूनिट) का उद्घाटन मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया। स्वास्थ्य मंत्री ने सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल से ऑनलाइन उद्घाटन किया। उन्होंने 13 जिलों के 15 अनुमंडलीय अस्पतालों में एमएनसीयू का उद्घाटन किया। हथुआ अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. रमेश राम ने बताया कि नवजात शिशु मृत्यु दर में...