गोपालगंज, दिसम्बर 17 -- हथुआ, एक संवाददाता । हथुआ अनुमंडल के सभी सात प्रखंडों में 17 दिसंबर से 29 दिसंबर तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत छूटे हुए पात्र लोगों के लिए पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं। ताकि कोई भी पात्र परिवार योजना से वंचित न रहे। हथुआ,उचका गांव, फुलवरिया,भोरे,विजयीपुर पंचदेवरी,कटेया प्रखंडों में पंचायत वार अलग-अलग तिथियां पर कैंप लगाने के लिए पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। कैम्प में संबंधित कर्मी लैपटॉप या कंप्यूटर के साथ रहेंगे तथा प्राप्त सभी आवेदनों को ऑनलाइन करते हुए सभी आवेदकों को रसीद देंगे। डॉ.आंबेडकर समग्र सेवा अभियान अंतर्गत राशन कार्ड बनाने,नाम जोड़ने,हटाने के लिए प्राप्त सभी आवेदनों के विरुद्ध शत प्रतिशत निष्पादन करने के आदेश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...