गोपालगंज, सितम्बर 18 -- आगामी 27 सितंबर तक डाक से लिए जाएंगे आवेदन रिक्ति से संबंधित कोटिवार सूची की गई जारी हथुआ, एक संवाददाता। हथुआ अनुमंडल में 27 जन वितरण प्रणाली की नई दुकानें खुलेंगी। इसके लिए आगामी 27 सितंबर तक डाक से आवेदन लिए जाएंगे। अनुमंडल अंतर्गत जन वितरण प्रणाली विक्रेता की नई अनुज्ञप्ति की रिक्ति से संबंधित कोटिवार सूची सभी प्रखंड मुख्यालय में जारी की गई है। रोस्टर के अनुसार नगर पंचायत हथुआ में गैर आरक्षित के लिए वार्ड संख्या 5, 6, 11 तथा अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड संख्या 12, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए वार्ड संख्या 13 है। मीरगंज नगर परिषद में अनुसूचित जनजाति के लिए वार्ड संख्या 4, अनुसूचित जाति के लिए वार्ड संख्या 6, 7, 15, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड संख्या 16 है। हथुआ प्रखंड में गैर आरक्षित के लिए लाइन बाजार व...