गोपालगंज, अक्टूबर 30 -- - विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बीएनएस की धारा 126 के तहत आरोपितों को भेजा गया है नोटिस - हथुआ एसडीएम की कोर्ट में हाजिर होकर बांड भर रहे आरोपित,उपस्थित नहीं होने पर निकलेगा वारंट हथुआ, हिन्दुस्तान टीम। जिले में विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक महकमा जोर-शोर से जुटा हुआ है। मतदान में कोई व्यवधान पैदा हो और कोई ऐसा प्रयास नहीं कर सके, इसके लिए भी प्रशासन कार्रवाई कर रहा है। इस क्रम में प्रशासनिक महकमे ने हथुआ अनुमंडल के तीन थाना क्षेत्रों में करीब 1200 लोागें पर धारा 126 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की है। थाना और सेक्टर पदाधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर मतदान और मतदाताओं को प्रभावित करनेवालों को चिह्नित किया गया है। इन असामाजिक तत्वों को हथुआ एसडीएम की कोर...