फरीदाबाद, नवम्बर 24 -- पलवल। हथीन में अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। 12 दिसंबर को पलवल-उटावड़ रोड पर और नगर पालिका के बॉर्डर क्षेत्र में अवैध निर्माण हटाया जाएगा। एसडीएम बलीना ने इस कार्रवाई में निगरानी के लिए सचिव देवेंद्र माथुर को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया है। उन्होंने बताया कि कार्रवाई भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत की जाएगी। मजिस्ट्रेट कार्रवाई के दौरान कानून-व्यवस्था बनाकर रखेंगे और विभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि संबंधित जमीन पर कोई कोर्ट का स्टे न हो। सीमांकन भी तय नियमों के तहत किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...