चक्रधरपुर, सितम्बर 25 -- चक्रधरपुर। सृजन महिला विकास मंच द्वारा बाल संरक्षण परियोजना के तहत हथिया पंचायत भवन में अभिभावकों के लिए एक दिवसीय पालन-पोषण कौशल प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। प्रशिक्षण का उद्देश्य अभिभावकों को विभिन्न पालन-पोषण कौशलों से सशक्त बनाना था। ताकि वे न केवल अपने व्यक्तिगत जीवन में बल्कि सामुदायिक स्तर पर भी बच्चों के बेहतर भविष्य और बाल संरक्षण के लिए सकारात्मक भूमिका निभा सके। प्रशिक्षण में पितृत्व का जश्न मनाना, पालन पोषण की चुनौतियां, कौशल, भविष्य के लिए पालन-पोषण विषयों पर विशेष चर्चा की गई। प्रशिक्षण का उद्देश्य था कि प्रतिभागी प्रशिक्षक के रूप में उपभकर अपने समुदायों में अन्य अभिभावकों को सक्षम बना सकें और बच्चों के अधिकारों व सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को कम कर सकें। परियोजना समन्वयक मो. इस्लाम अंसारी ने उन्हें सभी गतिव...