मधुबनी, अक्टूबर 31 -- झंझारपुर। हथिया नक्षत्र की बारिश से किसान पहले से ही परेशान थे। अब मोंथा तूफान की अचानक हो रही बारिश से किसानों की बेचैनी बढ़ गई है। चुनाव की गहमा गहमी के बीच किसान छठ पर्व के बाद धान कटनी की तैयारी में जुट रहे थे। नवंबर प्रथम सप्ताह से गेहूं बुआई की जुगाड़ हो रही थी। इसी बीच मोंथा तूफान के असर से हो रही लगातार बारिश ने किसानों के सभी मंसूबे पर पानी फेर रहे है। चिंता ग्रस्त किसान अपने घरों में सुबह से बैठे हुए हैं। कभी खेत पर जाते हैं कभी धान की स्थिति को देखते हैं। 22.60 एमएम की वर्षा ने गेंहू बुआई 15 दिन ढकेला: बे मौसम हुई बारिश में एक ही रात 22.5 मिलीलीटर की बारिश हुई। यह बारिश अभी लगातार जारी है। पके हुए धान के पौधे बारिश में जमीन पकड़ रहे हैं, तो दूसरी तरफ सुख रहे खेत में पानी लग गए हैं। जिन खेतों में धान कटनी होते...