बलिया, अक्टूबर 4 -- बलिया। पिछले दो दिनों से सक्रिय मानसून से एक ओर जहां किसानों के चेहरों पर खुशी नजर आ रही है। वहीं नवरात्र मेला में दुकान लगाए दुकानदार और ग्राहक मायूस हैं। किसानों का कहना है कि हथिया नक्षत्र में बारिश से खरीफ की मुख्य फसल धान का बेहतर पैदावार होने के ही रबी की बुआई होने पर बेहतर उत्पादन होता है। किसान धान की फसलों के लिए बारिश को अमृत बता रहे हैं। रेवती हिसं के अनुसार बारिश के कारण कस्बे लगा दशहरा मेला फीका हो गया। हालांकि किसान बारिश से खुश नजर आ रहे हैं। सुबह से ही पूरे दिन मेले में अत्यधिक भीड़ जमी रही। शाम को तेज बारिश शुरु हो गयी और मेले की भीड़ घटने लगी। बारिश से छोटे दुकानदारों की बिक्री प्रभावित हुआ है। लालगंज हिसं के अनुसार बारिश से खरीफ की मुख्य फसल धान को बेहद लाभ पहुंचा है। वहीं गुरुवार और शुक्रवार को बारि...