मधुबनी, जनवरी 30 -- खजौली। बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा आयोजित परीक्षा में खजौली प्रखंड के हथियाही गांव निवासी श्रीप्रसाद गोइत की पुत्रवधू और गौतम कुमार गोइत की पत्नी नूतन निवेदिता ने 69वां रैंक लायी है। उनका चयन बीपीएससी से कृषि पदाधिकारी के पद पर हुआ है। 69वां रैंक लाकर न केवल खजौली प्रखंड बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है। निवेदिता इससे पहले कृषि विभाग (आत्मा) में कार्यरत थीं। अपनी मेहनत और स्वाध्याय के बल पर यह मुकाम हासिल की है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय पति गौतम कुमार गोइत, जो सारण जिला कृषि कार्यालय में जिला क्षेत्रीय समन्वयक के पद पर कार्यरत हैं, और अपने बड़े भाइयों संतोष गोइत व सुमन गोइत को दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...