समस्तीपुर, जून 8 -- विभूतिपुर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के सिंघियाघाट में रंगदारी नहीं देने पर हथियार से हमला कर जख्मी कर देने पर सिंघिया बुजुर्ग उत्तर वार्ड दो निवासी कुर्शीद ने स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है। इसमें चार लोगों को नामजद किया गया है। कहा है कि गत 3 जून की शाम वह खस्सी बकरी का व्यापार के लिये सिंघियाघाट में घूम रहा था। इस क्रम में वह जामुन रजक के घर के पास पहुंचा तो दहशत कायम करने के लिये आरोपित गाली गलौज करते हुए पिस्तौल लहरा रहा था। सभी लोग इधर उधर भाग रहे थे। वह ज्यों ही जामुन रजक के घर के पास पहुंचा तो गाली गलौज करते हुए आरोपित बोला रुको, तुम बहुत रुपया कमा रहा है रंगदारी नहीं देता है। तुमको 20 हजार रुपए महीना देना होगा। इस पर उसने विवशता दिखाई इतने में उक्त नामित चारों मिलकर उसके साथ मारपीट करने लगा। अपन...