मुजफ्फरपुर, जुलाई 18 -- देवरियाकोठी, एक संवाददाता। चौक स्थित पीएनबी के सीएसपी से शुक्रवार को बाइक सवार हथियारबंद तीन युवकों ने लूट का प्रयास किया। पैसे निकासी का बहाना बनाकर लूटने का प्रयास किया। ग्राहक और बगल के दुकानदारों के हल्ला करने पर तीनों सलाहपुर की ओर भाग गए। सूचना पर एसआई अमरेश कुमार पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन की। मामले को लेकर सलाहपुर निवासी सोनू कुमार ने थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि पत्नी पिंकी कुमारी के नाम पर सीएसपी है। दिन के करीब डेढ़ बजे बाइक पर सवार तीन युवक पैसा निकासी करने के बहाने आया और हाथ पिस्टल निकालकर लूटने का प्रयास किया। ग्राहक और अगल-बगल के दुकानदारों के हल्ला करने पर सभी भाग गए। दो बदमाश गमछा से मुंह बांधे हुआ था और एक बादमाश मास्क लगाए हुआ था। थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने ब...